नियमावली को दी मंजूरी: समूह-ग भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर

image: cabinet approves decision to end interview in group c in uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी में एक रैली में समूह ‘ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज कैबिनेट ने भी इसपर पर मुहर लगा दी।