गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया
मोरी ब्लाक के दूरस्थ स्वीचाण गांव में बुधवार रात दो आवासीय मकानों में अचानक आग लग गई। वहां रह रहे पांच परिवारों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। इस दौरान घर में रखा सारा सामान व नकदी जलकर राख हो गई। आग में एक मवेशी भी जल गया। साथ ही सेब के करीब 85 पेड़ भी जल गए। अग्निकांड से पांच परिवार बेघर हो गए हैं। बीते बुधवार मध्य रात्रि करीब एक बजे मोरी की सिंगतूर पट्टी के दूरस्थ स्वीचाण गांव में एक आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनकी चपेट में दूसरा मकान भी आ गया। आग देखकर घरों में सो रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने भागकर बमुश्किल जान बचाई।
सूचना पर मोरी थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में आजन सिंह, सुंदर सिंह, घुंघर सिंह, प्रताप सिंह व विनीत सिंह का घरेलू सामान, नकदी, जेवर और एक बैल आग में जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।