आज उत्तराखंड में 182 नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1143 एक्टिव केस हैं। खासतौर पर देहरादून का हाल बुरा है।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। एक बार फिर से उत्तराखंड में हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। आज उत्तराखंड में 182 नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1143 एक्टिव केस हैं। खासतौर पर देहरादून का हाल बुरा है। देहरादून के अलावा नैनीताल में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देहरादून में आज 86, हरिद्वार में 7, पौड़ी में 01, उतरकाशी में 01, टिहरी में 07, नैनीताल में 51, पिथौरागढ़ में 04, उधमसिंहनगर में 18, बागेश्वर में 02, चंपावत में 07 और अल्मोड़ा में 08 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें